Republic Day: प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध स्मारक पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic day) मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और साथ ही तीनों रक्षा सेवाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वहां आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर भी किए।
आपको बता दें कि, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कर्तव्य पथ पहुंचे. पीएम के पहुंचने के कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) कर्तव्य पथ पर मुख्य समारोह स्थल पहुंचीं. पीएम मोदी ने 25 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन करते हुए इसे राष्ट्र को समर्पित किया था. यह स्मारक स्वतंत्रता (Freedom) के बाद से हमारे वीर सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान का प्रमाण है.